रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित तितली टोली में हुई दंपति की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक तेतरू पाहन के रिश्तेदार ने जमीन के रुपया के लिए तेतरू पाहन और उसकी पत्नी लाखिया की हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ महीनों पहले तेतरू पाहन के हिस्से की करीब 70 डिसमिल जमीन उसके रिश्तेदार के द्वारा बिक्री की गयी थी।
बताया जा रहा है कि जमीन की बिक्री में तेतरू को एक भी पैसा नहीं मिला था और तेतरू अपने रिश्तेदार से रुपया की मांग करता था।
इस वजह से तेतरू और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि एसएसपी मंगलवार की शाम पूरे मामले का खुलासा कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि बीते 26 फरवरी को गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड तितली टोली में एक बंद कमरे में दंपति का शव बरामद किया गया था।
पति के सिर और गले में प्रहार किया गया था। जबकि पत्नी का गला और सीने में भी नुकीले हथियार से प्रहार के निशान मिले थे। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी।