धनबाद : जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने 26 अल्ट्रासाउंड सेंटर में किए गए निरीक्षण की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर है वहां भ्रूण लिंग जांच नहीं कराने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।
इसके अलावा नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल समेत अन्य आवेदनों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कच्छप, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डॉ. एसके वर्मा, डॉ. प्रणेय पूर्बे, एपीपी अरुणिमा मिंज, डॉ. कुमार गौतम, डॉ. नारायण दत्त गुप्ता, डॉ. मनीष विश्वकर्मा, नीता सिन्हा, आरके श्रीवास्तव, दयानंद प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित थे।