दुमका: बैंक अधिकारी बन लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले पांच साइबर अपराधियों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अपराधियों के पास से पुलिस ने नगदी 42 हजार रुपए, एक स्विफ्ट डिजायर कर, पांच मोबाइल, फर्जी सिम सहित फर्जी एटीएम बरामद की है।
इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी अम्बर लकड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी बन लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले 19 नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पांच की गिरफ्तारी सरैयाहाट पुलिस ने की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार, बंगाल, देवघर एवं दुमका जिले के शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों में देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के गोरीपुर आशीष कुमार मंडल, किशन कुमार मंडल, जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दोधिया गांव निवासी सुमन कुमार मंडल एवं घघरी गांव निवासी रंजन कुमार मंडल शामिल है।
बिहार के बौंसी थाना के बगीचा गांव निवासी कुणाल किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आशीष पूर्व में बंगाल में भी साइबर अपराध में जेल जा चुका है।अपराधियों को अन्य राज्यों के साइबर अपराध में भी संलिप्त है।