खूंटी: खूंटी सदर थाना अंतर्गत फुदी गांव निवासी सामुएल मुंडा (52) की पत्नी सनमईत मुंडाइन की सोमवार की शाम गांव के ही एक कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद कुएं से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया।
बताया गया कि महिला सोमवार की शाम उक्त कुएं में नहाने गई थी।
उसी दौरान पानी निकालने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी। इस संबंध में खूंटी थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।