न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2021- 22 का बजट पेश कर रही है। बजट 91,270 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ। वहीं, सदन में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन भी जारी है।
बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं। वहीं बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो को बाहर निकाला गया। सदन में सीटी बजा रहे थे।
सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर बार- बार विपक्षी विधायकों को शांत रहने की अपील कर रहे हैं।
वित्तमंत्री ने कहा, मनरेगा में मजदूरों के मजदूरी 31 रुपए बढ़ाई गई है। इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 18653 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है, जो पिछले साल से 11 प्रतिशत अधिक है।
झारखंड विधानसभा बजट https://t.co/vi6U5SzQxi
— JharGovTV (@JharGovTV) March 3, 2021