ओमान में कार्यरत प्रोजेक्ट मैनेजर की पत्नी को धनबाद डीसी ने सौंपा 23 लाख का चेक

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: सल्तनत ऑफ ओमान में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत स्व. मोहम्मद वजीहुद्दीन की पत्नी फरहात अंजुम को उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने 23 लाख 63 हजार 256 रूपए का चेक सौंपा।

मोहम्मद वजीहुद्दीन सल्तनत ऑफ ओमान की एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

5 जून 2019 को कार्य अवधि के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

मौत के समय ओमान की दो बैंक में उनकी राशि जमा थी, जिसे मस्कत में भारत के राजदूतावास के द्वारा भारत भेजा गया। उपायुक्त ने दिवंगत मोहम्मद वजीहुद्दीन की पत्नी को चेक सौंपा।

Share This Article