रामगढ़: विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम को लेकर विभाग के पदाधिकारियों ने बुधवार को गंडके ग्राम में छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान सहायक विद्युत कनीय अभियंता कालीनाथ सिंह मुंडा, तुलसी दास महतो, सुरेंद्र राम और अजय कुमार सिंह ने नौ लोगों को बिजली अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा।
विभाग के पदाधिकारियों ने तार व आवश्यक सामग्रियों को जब्त कर संबंधित लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इसमें गंडके निवासी कमलनाथ मुंडा, जयराम महतो, छोटूलाल महतो, हेमलाल महतो, हरकनाथ महतो, जयप्रकाश महतो और कासीम अंसारी के खिलाफ रामगढ़ थाने में बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।