मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री राेजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछला वर्ग व दिव्यांग वर्ग के योग्य लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु बैठक आयोजित की गयी।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि कुल 246 आवेदन आए है।
जिसमें अनुसूचित जाति के 138, अनुसूचित जनजाति के 26, अन्य पिछला वर्ग के 80 व दिव्यांग वर्ग के 2 आवेदन शामिल हैं।
उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों के बीच आवेदन के साथ जमा किए कागजात का सत्यापन करने के बाद कुल 246 लाभुकों को ऋण योजना का लाभ देने को लेकर अनुमोदित करने पर सहमति बनी।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सोच है कि एससी,एसटी,ओबीसी,एवं दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ कर उनके जीवन में खुशहाली लाई जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि ऋण योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं अधिक से अधिक बेरोजगार युवक एवं युवतियों ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाएं।