नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या पिछले 2 हफ्तों से चिंताजनक रूप से बढ़ती जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटों में 17,407 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद अब तक दर्ज हुए मामलों की संख्या 1,11,56,923 हो गई है।
इसी अवधि में हुईं 89 मौतों ने मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है।
मामलों की इतनी बड़ी संख्या इससे पहले जनवरी के शुरूआती सप्ताह में दर्ज की गई थी।
देश में मामलों की संख्या में बढ़ोतरी ही केवल चिंता की वजह नहीं है बल्कि कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की दर भी डराने वाली है, जो कि बढ़ाकर 1.55 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय ने कहा है कि 14,031 लोगों को एक दिन में डिस्चार्ज करने के बाद अब देश में 1,73,413 सक्रिय मामले हैं। वहीं कुल 1,08,26,075 लोगों के बीमारी से उबरने के साथ ही रिकवरी दर 97.03 प्रतिशत हो गई है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोविड प्रोटोकाल के पालन में बरती जा रही ढिलाई और वायरस के म्यूटेशन और नए वैरिएंट के कारण मामले बढ़ रहे हैं।
जबकि इससे पहले फरवरी के मध्य में हालात काफी ठीक हो गए थे और अधिकारियों ने कहा था कि नए मामलों का दैनिक औसत 9,000 से 12,000 और मौतों का औसत 78 से 120 के बीच आ गया था।
वहीं बुधवार को 7,75,631 नमूनों का परीक्षण होने के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 21,91,78,908 हो गई है।
बता दें कि 16 जनवरी से सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक में 1,66,16,048 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।
वहीं 1 मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण में 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है। इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं।