रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को एम्स के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वदेशी कोवैक्सीन टीका लगवाकर लोगों को वैक्सीन और भारतीय वैज्ञानिकों पर विश्वास जताने के लिए प्रेरित किया।
मोदी द्वारा लिए गए वैक्सीन के 72 घंटे बाद झारखंड में पूर्व मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह वैक्सीन लेने वाले राज्य के पहले विधायक बने1 बीते बुधवार को सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर सीपी सिंह ने पत्नी और भाई के परिवार के साथ टीका लिया तथा सभी से टीका लेने की अपील की1 उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद टीका लगवा लिया है तो अब दूसरों को डरने की क्या जरूरत है।
झारखण्ड में कोरोना वैक्सीन को लेकर जनप्रतिनिधियों में उदासीनता दिखाई दे रही है। सत्ताधारी दल हो, विपक्षी दल हो या यहां तक कि स्पीकर हों। 60 वर्ष से अधिक उम्र के होने के बावजूद किसी भी ने वैक्सीन नहीं लिया है।
झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन हेम्ब्रम, बाबूलाल मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा प्रमुख हैं, जिनकी उम्र 60 साल के पार है।
इनमें से किसी ने भी कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है।
रांची के वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ विमलेश सिंह ने कोरोना के स्वदेशी वैक्सीन को पूर्णतः सुरक्षित बताते हुए कहा कि रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार एक ओर जहां कोविड-19 वैक्सीन से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है तो दूसरी ओर संक्रमण की स्थिति में होस्पिटलिजेशन की स्थिति नहीं बनती।