धनबाद: गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में पुलिस को धता बताते हुए दो दिनों के अंदर लगातार हुई आपराधिक घटनाओं के बाद जिला पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई है।
गुरूवार को धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज गलफरबाड़ी ओपी पहुंचे, जहां पिछले दिनों हुए साड़ी व्ययसायी के घर 15 लाख की भीषण डकैती व मोहलबागान निवासी रिटायर्ड ईसीएल कर्मी के घर हुई चोरी का जायज़ा लिया।
एसएसपी साड़ी व्ययसायी के घर हुई भीषण डकैती की खबर पाकर राशिद अनवर उर्फ़ लाला के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी ने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।