सिंधु दूसरे दौर में पहुंची, सायना बाहर

Central Desk
1 Min Read

बासेल: विश्व चैंपियन और दूसरी सीड पीवी सिंधु ने यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट अपनी विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि सायना नेहवाल पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई।

इसी स्थान पर साल 2019 में विश्व चैम्पियन का ताज हासिल रने वाली दूसरी सीड सिंधु ने बुधवार रात खेले गए खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेसलिहान यिगित को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। दूसरे दौर में अब सिंधु का सामना अमेरिका की आईिरस वांग से होगा।

महिला एकल के एक अन्य मैच में सायना को थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने मात दी। चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से हराकर बाहर किया।

पुरुष एकल में लक्ष्य सेन को भी पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसेन ने लक्ष्य को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16 21-12 से हराया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article