लाहौर: पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मामलों में आ रही लगातार बढ़ोतरी के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन स्थगित कर दिया है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को भी पीएसएल में खेल रहे तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि लीग को स्थगित करने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और फ्रेंचाइजियों के बीच हुई आपात बैठक के बाद लिया गया।
पीएसएल के दौरान अब तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से छह खिलाड़ी हैं। लीग में कुल 34 मैच खेले जाने थे, जबकि अब तक केवल 14 ही मैच पूरे हुए हैं।
पीसीबी ने कहा कि लीग के अधिकतर मामले दो विभिन्न टीमों से आए हैं। पीसीबी को कोरोना का पहला मामला एक मार्च को मिला था।