न्यूज़ अरोमा खूंटी: जिले के मुरहू थानांतर्गत केवड़ा बाजार से चार माह पूर्व जुलाई में अगवा किए गए बुरुहातू गांव के अजय हस्सा पूर्ति नामक युवक का सड़ा-गला शव मुरहू थाना की पुलिस ने कुसुंबुरू जंगल से बरामद कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार की रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुरहू थानांतर्गत एदलडीह गांव निवासी लांगो ओडेयाए केवड़ा गांव निवासी जोहन नाग उर्फ जोयला तथा गनसा लोहरा उर्फ गबरियल की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लगभग दो फीट लंबी लोहे की दौलीए मृतक अजय हस्सा पूर्ति का एक मोबाइल फोन और एक लोहे की अंगूठी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व जुलाई महीने में मुरहू के केवड़ा बाजार से अजय हस्सा पूर्ति का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था।
इस संबंध में मुरहू थाना में 28 जुलाई को अपहरण का मामला दर्ज किया था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
गत शनिवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर तीनों ने हत्या में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुसुंबुरू जंगल से अजय हस्सा पूर्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में जोहन नाग उर्फ जोयला का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में मुरहू थाने में दो मामले दर्ज है।