बेंगलुरू : केएसएलटीए-एआईटीए व्हीलचेयर टूर्नामेंट में कोई बड़ा उलटफेर नहीं देखने को मिला है और सभी शीर्ष खिलाड़ी आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
महिला एवं पुरुष वर्ग में हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन वे दिग्गजों को हरा नहीं सके।
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम की बात करें तो शीर्ष वरीय दुरई मारियाप्पन (तमिलनाडु)ने इंद्रजीत पांडे (उत्तर प्रदेश) को 9-5 से हराा।
इसी तरह चौथे सीड सुब्रमण्यम बालाचंदर (तमिलनाडु) ने एच. मधुसूदन (कर्नाटक) को 9-3 से, करुणाकरण कार्तिक (तमिलनाडु) ने एस शिवप्रसाद (कर्नाटक)को 9-3 से, वीरसामी शेखर (कर्नाटक) ने अनिल अलमेडा (कर्नाटक) को 9-1 से हराया।
महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रतिमा राव (कर्नाटक) ने एमके मुबीना (कर्नाटक) को 9-0 से, नलिना कुमारी (कर्नाटक) ने शिल्पा को 9-3 से, ए. सुधा (कर्नाटक) ने रूथ राजेश्वरी (तमिलनाडु) को 9-7 से, केपी शिल्पा (कर्नाटक) ने टी. शेरन्थी को 9-0 से हराया।