रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शनिवार को झारखंड शिक्षा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन आकर मुलाक़ात की।
राज्यपाल ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देशहित एवं समाजहित में विद्यार्थियों को शिक्षित व ज्ञानवान बनाने की दिशा में पूर्ण समर्पित भाव से सेवा दें।
विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में बेहतर समन्वय स्थापित करें। साथ ही विद्यार्थियों से वे स्वयं संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानकर उनके निदान की ओर पहल करें।
आप सभी ऐसे कार्य करें कि सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों की धारणा में परिवर्तन आयें।
विद्यालयों की दशा में परिवर्तन लाने के लिए पूर्णतः समर्पित भाव से कार्य करें।
चुनौतियां हो सकती हैं लेकिन असम्भव नहीं, आप चुनौतियां का सामना कर हल करें।