कोडरमा : कोरोना से बचने को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है और अब लोग स्वेच्छा से सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोविड-19 का टीका ले रहे हैं।
शनिवार को पेंशनर समाज के अध्यक्ष समेत कई वरीय नागरिक व पेंशनर्स सदर अस्पताल पहुंचे और वहां कोविड-19 के प्रथम डोज का टीका लिया। इस दौरान टीका लेने वाले लोगों को आधे घंटे रोककर ऑब्जर्वेशन में रखा गया।
सबों ने बताया कि टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई और सभी सामान्य महसूस कर रहे हैं।
टीका लेने वालों में पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, उनकी पत्नी सरस्वती देवी, पेंशनर समाज के चंद्रमणि प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद मोदी के अलावा अंबिका सिंह, राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश राम समेत अन्य लोग शामिल थे।