नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के सचिव मेजर हर्ष कुमार को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया है।
उन्हें यह पुरस्कार देश के शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों प्रदान किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
एनसीईआरटी के मुताबिक मेजर हर्ष एक कुशल अकादमिक प्रशासक व पूर्व सैन्य अफसर हैं। उनकी देश व समाज को दी गई सेवायें अद्वितीय हैं, इसलिये उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि मेजर हर्ष से पहले यह पुरस्कार भजन गायक अनूप जलोटा, फिल्मकार बोनी कपूर व अनुराग कश्यप, अभिनेता तिग्मांशु धूलिया, रवि किशन, संजय मिश्र, सौरभ शुक्ला, जिमी शेरगिल सहित कई नामचीन हस्तियों को प्रदान किया जा चुका है।
इसके अलावा एनसीईआरटी द्वारा आयोजित समारोह में एआईसीटी अध्यक्ष, शिक्षा मंत्रालय के प्रोफेसर अनिल डी सहस्रबुद्धे ने अध्यापिका दीप्ति सिसौदिया को अभिनव शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए शिक्षा के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
टैगोर इंटरनेशनल स्कूल वसंत विहार में पढ़ाती हैं।
समारोह में एनसीईआरटी के निदेशक डॉ श्रीधर श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इसका आयोजन शिषेक कल्याण फाउंडेशन द्वारा किया गया था।