रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेभीके) के तहत 15 सूत्री कमिटी की बैठक आयोजित की।
परियोजना निदेशक आइटीडीए सुधीर बाड़ा ने बताया कि पूर्व के वर्षों में एमएसडीपी नाम से प्रचलित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता इत्यादि की बड़ी योजनाओं को लिया जाता है।
वर्तमान में रांची जिला के 5 प्रखण्ड कांके, नगड़ी, चान्हो, इटकी और माण्डर में कार्य किया जा रहा है।
बैठक के दौरान बताया गया कि बेड़ो प्रखण्ड के चचकोपि गांव में आईटीआई और 100 शैय्या छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
रांची शहर अन्तर्गत न्यू नगड़ा टोली में महिला पॉलीटेक्निक भवन, चान्हो प्रखण्ड के मसमानों गांव में नर्सिंग होस्पिटल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आईटीडीए को सभी एजेंसी से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान अल्पसंख्यक बाहुल्य चान्हो, कांके, नगड़ी, इटकी और माण्डर प्रखण्ड के 117 प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त रंजन ने इस बाबत निदेश दिया कि जिन योजनाओं में भूमि की आवश्यकता है, उन सभी अंचल अधिकारियों से भूमि की उपलब्धता से सम्बंधित रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्राप्त करें ताकि योजनाओं को पूर्ण करने में कोई परेशानी नहीं हो।
भूमि उपलब्धता या अन्य किसी कारण से जिन पुरानी योजनाओं को वर्तमान में पूर्ण करना सम्भव नहीं है, उन योजनाओं को रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।