DHANBAD/धनबाद: रेलवे ने आठ मार्च से 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है।
इनमें पटना से जसीडीह और जसीडीह से पटना के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।
वहीं, इन ट्रेनों में सफर के लिए आरक्षण कराने की जरूरत नहीं होगी। जेनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
इससे लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है।
बैद्यनाथधाम से पटना की राह हुई आसान
रेलवे की घोषणा के अनुसार, 03266 पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर पटना से सुबह 8ः55 बजे खुलेगी और शाम 4ः10 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
वापसी में 03265 जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर जसीडीह से शाम 4ः25 बजे खुलेगी और रात 12ः30 बजे पटना पहुंचाएगी।
इस ट्रेन के चलने से आम यात्रियों की बाबा नगरी बैद्यनाथधाम से पटना पहुंचने की राह आसान होगी।
रेलवे ने जसीडीह के साथ-साथ पटना से गया, पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन समेत कई अन्य रूटों के लिए भी पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है।