बोकारो: हरला थाना इलाके में 13 साल की एक नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने महेशपुर गांव के रहने वाले पिता.पुत्र को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया में तस्वीर के वायरल हो जाने के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध हरला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
क्या है मामला
इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरिफ रजा उर्फ सोनू उससे फोन पर बातें किया करता था।
कई बार वीडियो कॉलिंग भी करता था। इस बीच उसने उसकी अश्लील तस्वीर का स्क्रीनशॉट ले लिया।
उसके बाद वह लगातार शारीरिक संबंध बनाने की जिद करता रहा।
ऐसा न करने पर वह फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा और अंततरू उसने वही किया।
इस बीच जब उसके परिजन उससे फोटो डिलीट करने की गुजारिश करने पहुंचे तो आरोपी के पिता इस्लाम अंसारी, उसकी मां और भाई सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी और भगा दिया।
वे बेटे को बदनाम करने की साजिश बताने लगे।