कोलकाता : कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बंगाल के लोगों में खासा उत्साह दिखा।
रविवार को जनसभा मंच पर भाजपा के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ हिन्दी व बांग्ला फिल्मों के सितारे भी नजर आए।
इनमें सुप्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के अलावा बांग्ला फिल्मों के मशहूर अभिनेता हिरण, रुद्रनिल घोष, अभिनेत्री पायल सरकर एवं श्रावंती मंच पर नजर आये।
जनसभा में मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में आज के दिन को सपना सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी इच्छा थी कि गरीबों और असहाय लोगों की मदद की जाए।
लगता है अब उनका सपना सच होने वाला है। दूसरी तरफ अभिनेत्री श्रावंती ने आज ममता पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ‘तृणमूल में बुआ-भतीजे की आत्म केंद्रित राजनीति की वजह से ज्यादातर मंत्री, नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने को बाध्य हो रहे हैं।
पार्टी को बचाये रखने के लिए उनके भतीजे ने सत्ता का दुरुपयोग किया है।’ मंच पर अपने चहेते सितारों को देखकर ब्रिगेड मैदान में उमड़ी भारी भीड़ बेहद उत्साहित दिखी।
अभिनेता और अभिनेत्रियां भी हाथ हिलाकर अपने प्रशसंकों का अभिवादन करते रहे।