RANCHI/रांची: Ranchi Mob Lynching News राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है, जहां चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक की बांधकर पूरी रात पिटाई कर दी।
इससे सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम सचिन कुमार है, जो नवाटोली भुतहा तालाब के पास का रहने वाला था।
क्या है मामला
बताया गया कि अपर बाजार में खड़े एक 407 ट्रक की चोरी कर ली गई।
इसी ट्रक की चोरी के आरोप में सचिन नामक युवक को मोटिया मजदूरों ने मिलकर पकड़ लिया और बांधकर पिटाई कर दी। युवक के परिजनों ने बताया कि सचिन का आज बर्थ डे था।
जन्मदिन के दिन ही उसकी हत्या कर दी गयी। इस पिटाई से सचिन को गंभीर चोट लगी। उसी हाल में पुलिस बचा कर थाने लाई और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। सचिन की मौत की खबर सुनते ही बवाल शुरू हो गया है।
कोतवाली थाने में जुटी भीड़, कर रहे हंगामा
स्थानीय लोग और परिजनों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर घेराव कर दिया है। बेरहमी से पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल कोतवाली थाने में लगातार भीड़ जुटती जा रही है।
इधर, सचिन की मौत की खबर सुनकर खुद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और स्ट्रेचर सहित लाश खींचकर कोतवाली थाना लाया। कोतवाली थाना के बाहर लाश रखकर हंगामा कर रहे हैं।
थाने की हाजत में मौत का आरोप
हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप है कि घायल अवस्था में सचिन को थाने लाया गया। थाने की हाजत में ही उसकी मौत हो गई।
हालांकि पुलिस का कहना है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। मामले में परिजनों का कहना है कि सही समय पर पुलिस पहुंचती और कार्रवाई करती तो सचिन की जान बच जाती।
आरोपी मोटिया मजदूरों की गिरफ्तारी की मांग
मृतक सचिन के परिजनों का आरोप है कि पिटाई के दौरान पानी मांगने पर पानी तक नहीं दिया गया। पिटाई में अलका, सनोज, बिट्टू सहित दर्जनों मोटिया मजदूरों पर आरोप लगा है।
परिजन सभी मोटिया मजदूरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।