चंडीगढ़: Corona second wave कोरोना की दूसरी लहर के खतरे से बचाव के लिए पंजाब के मुख्य सचिव विनी महाजन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग की स्टेट हैल्थ रिस्पांस एंड प्रोक्योरमैंट कमेटी की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता की।
उन्होंने माहिरों के साथ कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान महामारी के फैलाव को रोकने के लिए संभावित कदमों बारे चर्चा की और तैयारियों का जायजा लिया।
भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. मनदीप भंडारी और पीजीआईएमईआर की डॉक्टर लक्ष्मी ने भी अपने विचार सांझा किए।
उन्होंने बताया कि पंजाब में कोरोना का फैलाव सिर्फ स्कूलों तक ही सीमित नहीं है क्योंकि अन्य स्थान भी प्रभावित हुए हैं।
राय में बढ़ रहे मामलों का पहला कारण लोगों द्वारा स्वास्थ्य सावधानियों में की जा रही कोताही है। लोग सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों को हिदायत दी कि महामारी के फिर से उभार के साथ निपटने के लिए उपचार सुविधाओं को मजबूत किया जाए और विभागों में खाली पड़े पद पहल के आधार पर भरे जाएं।
महाजन ने कहा कि सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और जरूरत पडऩे पर आने वाले दिनों में रैस्टोरैंट्स, माल्स और सिनेमा घरों में लोगों की संख्या को सीमित करने या बंद करने का फैसला किया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल ने बताया कि जिला, सब-डिवीजनल अस्पतालों और कम्युनिटी स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर पर टीकाकरण वाले स्थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे योग्य लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जा सके।