RANCHI/रांची : झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सोमवार को दूसरी पाली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीता सोरेन ने लगभग 37 मिनट तक विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका निभायी।
उन्होंने दोपहर 2:19 से 2:56 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभायी। हालांकि यह प्रक्रिया है कि जब स्पीकर अपने आसन पर नहीं होते हैं तो किसी मनोनीत सभापति सदस्य को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है।
पर महिला दिवस के मौके पर यह संयोग था कि इसकी जिम्मेदारी विधायक सीता सोरेन को दी गयी। जिस दौरान वो आसन पर थीं उस वक़्त रणधीर सिंह अपना भाषण दे रहे थे।
इस दौरान कृषि और पशुपालन विभाग के बजट पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। जब रणधीर सिंह का निर्धारित समय पूरा हो गया तो उन्होंने उन्हें भाषण खत्म करने के लिए टोका।
उनके भाषण के बाद उन्होंने राजेश कच्छप को वक्तव्य रखने के लिए नाम पुकारा। जिस समय वह आसन पर थीं उस वक्त सदन में किसी प्रकार का शोरगुल-हंगामा नहीं हो रहा था।