RANCHI/रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग साल भर लाॅकडाउन में झारखंड के लोगों को जो परेशानियां झेलनी पड़ी है, वो किसी से छुपा हुआ नहीं है।
सैकड़ों-हजारों किमी पैदल चलकर लोग जीते-मरते अपने घरों को पहुंचे। लेकिन, अब हालात धीरे-धीरे बदल रहे हैं।
इसी क्रम में लगभग साल भर से यार्ड में पड़ी नौ ट्रेनों को रांची से चलाने की तैयारी में दक्षिण.पूर्व रेलवे जुट गया है।
इसके लिए रांची रेल डिवीजन को रैक तैयार रखने के लिए भी कह दिया गया है।
इसी महीने चालू हो रहीं नौ ट्रेनें
रेलवे की तैयारियों के अनुसार, इसी महीने मार्च में ही नौ ट्रेनों का परिचालन रांची से शुरू हो जाएगा।
इनमें दिल्ली, एर्नाकुलम, बेंगलुरू सहित पटना और सासाराम की ट्रेनें शामिल हैं।
अभी दिल्ली जाने के लिए केवल एसी ट्रेनें हैं। इनमें रांची.दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
लेकिन अब सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनें जैसे हटिया आनंद बिहार एक्सप्रेस और रांची.संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी चलेंगी। ऐसे में सामान्य वर्ग के यात्रियों को सुविधा होगी।
इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी
- हटिया.आनंद बिहार एक्सप्रेस
- रांची-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
- हटिया-बेंगलुरू कैंट एक्सप्रेस
- रांची-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
- रांची-सासाराम एक्सप्रेस
- हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- हटिया-सनकी पैसेंजर ट्रेन
- खड़गपुर-हटिया पैसेंजर ट्रेन