DHANBAD/धनबाद: ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने सोमवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी के साथ मुलाकात की।
इस क्रम रेलवे के विकास के साथ ही रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस है, ऐसे में कम से कम कार्यस्थल पर महिला साथियों को होने वाली दिक्कतों दूर किया जाना चाहिए।
कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि रेलकर्मियों की छोटी मोटी समस्या के लिए इधर उधर न भटकना न पड़े।
महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने रेल विकास से संबंधित विभिन्न विषयों के अलावा कर्मचारी कल्याण, महिला रेल कर्मियों के कल्याण आदि विषयों पर महामंत्री को विस्तृत से जानकारी दी।
वार्ता के दौरान अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष एस. डी. मिश्रा, एआईआरएफ के एजुकेशन डायरेक्टर महेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद थे।