दुमका : राजस्व संग्रहण से संबंधित प्रमंडलीय बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप ने की।
बैठक में आयुक्त ने भू-लगान, खनन, परिवहन, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, वाणिज्य कर, उत्पाद, निबंधन, सहकारिता, मत्स्य सहित अन्य विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान आयुक्त ने राजस्व संग्रहण में लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि रहने के कारण गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि अगली बैठक में इस बैठक के निर्णय के आलोक में की गई कार्रवाई की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
इसलिए सभी पदाधिकारी लक्ष्य को हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जनकल्याण कार्यो के लिए राजस्व में वृद्धि आवश्यक है।
इसके समूचित संकलन के लिए अपनी समस्त विभागीय शक्तियों का प्रयोग कर अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने विभागीय कार्यों,योजनाओं,कार्यक्रमों, नियमों और शासनादेशों की पूरी जानकारी रखें। कर्मचारियों को जितनी अच्छी जानकारी होगी, राजस्व संग्रहण में उतना ही अच्छा काम वे कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक संबंधित विभागीय अधिकारी राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।