HAZARIBAGH/हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत करियातपुर के बाबू आहार टोला में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई।
मृतका करियातपुर निवासी सुरेंद्र भुइयां की पत्नी प्रीति देवी (24) है। मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि प्रीति देवी ने आत्महत्या की है, लेकिन मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
इस बाबत मृतका के चाचा इटखोरी थाना के सोनिया पंचायत के धुना गांव निवासी सहदेव भुईयां ने बरही थाना में आवेदन दिया है।
आवेदन में बताया गया है कि भतीजी की शादी करियातपुर निवासी सुरेंद्र भुइयां के साथ 2016 में हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी।
शादी के 6 माह के बाद ही उसके ससुराल वालों की ओर से मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। इसके लिए प्रीति को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
सोमवार सुबह दामाद सुरेंद्र भुइंया ने फोन करके बताया कि प्रीति देवी की मौत हो गई है। जब वे लोग पहुंचे तो लगा कि प्रीति कुमारी को फांसी लगाकर मार दिया गया है।
इस बाबत बरही थाना में मृतका के पति सुरेंद्र भुइंया व गोली भुइंया के साथ उनकी मां मीना मोसोमात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी मिलने पर डीएसपी नाजिर अख्तर व सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया।
डीएसपी ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका का 5 साल का एक बेटा व 2 साल की बेटी है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।