PAKUR/पाकुड़ : जिला प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुराने सदर अस्पताल के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में दर्जनों महिलाओं को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया।
मौके डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल व सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान आदि मौजूद थे। मौके पर डीसी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सोमवार को 45 से 59 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र की दर्जनों महिलाओं को कोविड 19 टीका लगवाया गया।वे कोविड-19 वैक्सिनेशन के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने जारी वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सम्मान में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष तक की महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है।
कार्यक्रम आगे भी जारी रहने के अलावा उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन कर टीकाकरण किया जा रहा है।
साथ ही इसे लेकर लोगों के अंदर फैली भ्रांतियों को गलत बताया और इसे कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर सबों से टीकाकरण करवाने की अपील की।