देवघर: शहर स्थित सत्संग नगर में बन रहे आरओबी निर्माण को लेकर 23 नवंबर से अगले आदेश तक सत्संग नगर की ओर से गाड़ियों के परिचालन को बंद कर दिया गया है।
तत्काल यह नियम लागू भी कर दिया गया है। वहीं गाड़ियों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गयी है और उसी मार्ग से गाड़ियों का आवगमन चालू हो गया है।
इस सम्बंध में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया है कि इसके लिए देवघर के बीआईपी चौक को ब्लॉक किया गया है और नए डायवर्सन के जरिए अंबेडकर चौक से होते हुए बेला बगान और जीसीडीह के रास्ते से मार्ग खोला गया है।
उपायुक्त ने बताया की अभी से ही यह नियम अगले आदेश तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि सत्संग आरओबी का निर्माण पिछले लगभग 5 वर्ष से हो रहा है पर अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है।
जबकि सूत्रों की मानें तो इसी वर्ष के अंत तक यह पूल कम्प्लीट हो जाने की संभावना है।