रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों और माले विधायक विनोद सिंह ने सचिन वर्मा की मौत का मामला उठाया।
उल्लेखनीय है कि चोरी के आरोप में लोगों ने सचिन वर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
इस मामले को लेकर सदन में विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।
विधायक मांग कर रहे थे कि सरकार दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करे। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि चोरी का मामला था और पब्लिक की पिटाई से सचिन वर्मा की मौत हुई है।
उसको पहले हॉस्पिटल ले जाना चाहिए था। आलमगीर ने सदन को भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाई जरूर होगी।