रांची: झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल व उनकी पूरी टीम की ओर से श्रवण जैन के भतीजे वत्सल जैन को मंगलवार को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि वत्सल जैन के द्वारा आईआईटी जेईई मेंस के रिजल्ट में 99.4 प्रतिशत लाकर झारखंड में दूसरे एवं रांची में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य एवं परिवार नाम रौशन किया है।
इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस ने वत्सल जैन को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी ने वत्सल जैन को बुके एवं माला पहनाकर, सर्टिफिकेट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके मेहतन के अनुकूल सफलता, परिणाम मिलने से आत्मबल बढ़ता है तथा आगे उनसे ज्यादा जोश के साथ तैयारी में जुट जाते हैं।
वत्सल जैन की इस सफलता के लिए मैं उनको ढे़र सारी बधाईयां देता हूं। वे ऐसा ही तरक्की की सीढ़ियों पर चढ़ते रहे यह हम सब की शुभकामनाएं है।
सम्मानित करने वालों में श्रवण जैन, ख्याति मुंजाल, भुवनेश ठाकुर, निधि आर्या आदि शामिल थे।