मेदिनीनगर: पलामू प्रमंडल के किसानों की बातें सरकार तक पहुंचेगी। किसानों का उत्थान होगा। इसके लिए किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
साथ ही कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा और उन्हें आत्मसम्मान मिलेगा।
यह बातें पलामु आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने किसानों से बातचीत में कही। आयुक्त से गोदरमा के किसान-सह-प्रगतिशील कृषक मंच, पलामू के अध्यक्ष मुंशी महतो, प्रगतिशील किसान दिनेश मेहता, शिव कुमार मेहता ने मुलाकात की।
उन्होंने पलामू के किसानों के कार्यो से आयुक्त को अवगत कराया। साथ ही किसानों के विकास एवं उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी।
किसान मुंशी मेहता ने आयुक्त को बताया कि उसने जलस्रोत को पुनर्जीवित करने के लिए कई सार्थक प्रयास किया है।
किसानों ने विशेषकर जल जमाव के प्वाइंट विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के छीपादोहर में खुंटी सोत नदी एवं भेलवा नदी पर पचघारा में बांध बनवाने की मांग रखी।
आयुक्त ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। साथ ही प्रस्ताव की अनुशंसा कर सरकार को भेजने का भरोसा दिया।