देवघर: एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर बीती रात साइबर पुलिस की दो टीमों ने छापामार कर दो स्थानों से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, सिम, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।
सोमवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिन्हा ने बताया कि पहली टीम साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, मारगोमुण्डा थाना प्रभारी, पाथरोल थाना प्रभारी व करों थाना प्रभारी के नेतृत्व में मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ गांव तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में छापा मार छह साइबर अपराधिओं को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि दूसरी टीम में प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ आमोद कुमार सिंह साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी, थाना प्रभारी खागा, चितरा व पालोजोरी के नेतृत्व में खागा गांव के कांकी गांव से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं।
उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी मोबाइल फोन के माध्यम से भिन्न भिन्न तरीके से साइबर ठगी कर लोगों को चुना लगाते थे।
इनमें कोई फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों कों एटीएम बंद होने व चालू होने के नाम पर फंसाते हैं तो कोई केवाईसी अपडेट के नाम पर भी उससे जानकारी लेकर ठगी करते थे।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 09 पासबुक, 08 एटीएम कार्ड, दो चेक़बुक, दो मोटरसाइकिल, एक चारपहिया वाहन और 01 लैपटॉप बरामद किया हैं।