धनबाद : निरसा प्रखंड स्थित संचालित आधार कार्ड केंद्र पर अवैध वसूली की जांच को लेकर पहुंचे निगरानी टीम के असिस्टेंट मैनेजर दिलीप कुमार ने ऑपरेटर गणेश प्रसाद को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
प्रेसवार्ता के दौरान असिस्टेंट मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि सहायक महा निर्देशक डॉक्टर कृष्ण देव प्रसाद साहू के आदेश पर पूरे झारखंड राज्य में आधार सेंटर जांच के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है।
उनके आदेश के अनुसार वह आज जाँच के लिए निरसा प्रखंड में संचालित आधार सेंटर पहुंचे।
सेंटर पर आधार बनवाने वाले लोगों से पूछताछ भी की।