RANCHI/रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने बुधवार को नई दिल्ली में मेकन अंडर पास को लेकर इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।
सांसद सेठ ने बताया कि मेकन स्थित डिबडीह के पास रेलवे द्वारा अंडर पास का निर्माण किया गया था।
10.50 करोड़ की लागत से अंडर पास का निर्माण किया गया।
लेकिन रेलवे क्रॉसिंग से मेकन रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) तक सड़क के निर्माण नहीं होने के कारण इस आरयूबी का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
सड़क के निर्माण के लिए रेलवे व मेकन दोनों को जमीन देनी है। इसके समन्वय के लिए रेलवे मेकन और राज्य सरकार के बीच बातचीत हुई।
लेकिन मेकन ने सड़क निर्माण के लिए जमीन देने से मना कर दिया।
वहीं रेलवे ने सड़क निर्माण के लिए अपनी 2.65 एकड़ जमीन देने को तैयार है।
इस सड़क के निर्माण से रांची शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा और रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए अविलंब वरीय अधिकारियों से बात की और उन्हें निर्देशित किया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को अंडर पास का लाभ मिल सके।