DUMKA/दुमका: हंसडीहा पुलिस को चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक, ट्रक चालक से लूटा गया तीन मोबाइल, ट्रक में लगा म्यूजिक सिस्टम एवं 14 हजार रुपये नगद बरामद हुआ।
एसपी अम्बर लकड़ा ने प्रेसवार्ता में बताया कि आठ मार्च को थाना क्षेत्र के बढैत गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस मामले में गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी पवन सिंह के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी।
पुलिस को यह सफलता थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में मिली।
गिरफ्तार सभी अपराधी हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव निवासी जयकांत यादव,मुस्लिम मोहल्ला का रहने मुजाहिद अंसारी, हंसडीहा के विभाष कुमार चौधरी उर्फ विक्की चुधारी एवं आनंद कुमार राउत है।