घरेलू सिलेंडर सस्ता खरीदने का सुनहरा मौका

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: घरेलू सिलेंडर की कीमत पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गई है। दिल्ली की बात करें तो अब सिलेंडर 819 रुपये का हो गया है। फरवरी के मुकाबले इसमें 125 रुपये का इजाफा हो गया है।

ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि कहीं से किसी ऑफर के तहत सिलेंडर खरीदने में कुछ पैसे बच जाएं तो ठीक रहेगा।

 हम आपको बता रहे हैं कि सिलेंडर बुकिंग पर आप कैसे बचत कर सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट एप पेटीएम आपको पहली बार सिलेंडर बुक करने पर 100 रुपये का कैशबैक दे रहा है।

अगर आपने सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट पेटीएम से किया तो दिल्ली में 819 रुपये का सिलेंडर 719 रुपये में मिल सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पेटीएम ने सिलेंडर बुकिंग के लिए जो ऑफर निकाला है इसमें कुछ शर्तें भी शामिल की हैं।

पहली शर्त तो ये है कि कैशबैक का ऑफर केवल पहली बार बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।

दूसरी बात आप 31 मार्च तक सिर्फ एक सिलेंडर बुकिंग ही की जा सकेगी।

पेमेंट के बाद जो स्क्रैच कार्ड आपको मिलेगा, उसे सात दिन के अंदर स्क्रैच करना होगा नहीं तो स्क्रैच कार्ड की वैद्यता खत्म हो जाएगी।

स्क्रैच कार्ड में जो भी राशि आप जीतेंगे वो 24 घंटे के अंदर आपके पेटीएम वॉलेट में आ जाएगी।

एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर एमजोन भी कैशबैक दे रहा है। इंडियन ऑयल ने एक ट्वीट कर बताया है कि जब आप इंडेन का एलपीजी सिलेंडर अमेजन से पहली बार बुक करेंगे तो इसमें आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

आज के दौर में डिजिटल पेमेंट के कई फायदे हो रहे हैं समेत कई पेमेंट ऐप ग्राहकों को खूब फायदे दे रही हैं।

कोरोना काल में आरबीआई ने भी वायरस से दूर रहने के लिए लोगों से डिजिटल पेमेंट करने की अपील की थी और अब डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक भी मिल रहा है। कुल मिलाकर डिजिटल पेमेंट से ग्राहकों को फायदे ही फायदे हो रहे हैं।

Share This Article