फरहान अख्तर की बॉक्सिंग फिल्म तूफान 21 मई को होगी रिलीज

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म तूफान को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। यह फिल्म 21 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी।

इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है।

तूफान में फरहान एक बॉक्सर का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल अहम किरदार निभाते देखे जाएंगे।

यह फिल्म इसी साल मई महीने में अमेजन पर रिलीज की जाएगी।

सात साल पहले रिलीज हुई भाग मिल्खा भाग की सफलता के बाद फरहान के साथ काम करने पर मेहरा ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि फरहान तूफान के लिए एकदम सही हीरो साबित होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, फरहान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सिर्फ अभिनय नहीं करता है, बल्कि पूरी तरह से उस किरदार को जीवित करता है।

तूफान एक ऐसी कहानी है, जो हम सभी को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर और अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित करेगी।

हम अपनी फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों के सामने पेश करने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

वहीं, एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, हम लगातार नई अवधारणाओं को विकसित कर दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं।

तूफान के साथ हम एक प्रेरणादायक खेल नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें से एक गुंडे की कहानी है।

डोंगरी की सड़कों पर मुक्केबाजी की कहानी उसके पतन और जीवन में सभी बाधाओं के खिलाफ विजयी वापसी को दर्शाया गया है।

अमेजन प्राइम वीडियो के कंटेंट निर्देशक और हेड, विजय सुब्रमण्यम ने कहा, फिल्म दृढ़ता और सभी बाधाओं के खिलाफ लोगों के जुनून की शक्ति की एक आकर्षक और प्रेरक कहानी है।

Share This Article