DUMKA/दुमका: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय पवन कुमार की अदालत ने बुधवार को जॉन हेम्ब्रम उर्फ जॉन को डकैती के एक मामले में सात साल की सजा सुनायी। साथ ही 10 हजार रुपया जुर्माना भी किया।
जुर्माने की रकम अदा नहीं करने पर अतिरिक्त तीन महीने का कारावास भुगतना पड़ेगा। जॉन हेम्ब्रम रामगढ़ थाना के गंडक गांव निवासी है।
गौरतलब है कि घटना 5 फरवरी 2016 की है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशमाहा बुनबुनी गांव में घर में किराना दुकान चलाने वाले विश्वनाथ साह रात में सभी सदस्यों के साथ सोए हुए थे, जहां लगभग नौ बजे पांच लोगों ने सामान लेने के बहाने दुकान का दरवाजा खटखटाया। मना करने पर सभी डकैतों ने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी।
दरवाजा खुलते ही डकैतों ने विश्वनाथ साह पर रिवाल्वर सटा कर सबसे पहले घर के सभी मोबाइल को कब्जे में ले लिया।
रिवाल्वर के बल पर बक्सा खुलवाकर नगदी समेत सभी गहने लूट लिए।