नई दिल्ली: ऐसे समय में जब कोरोना वायरस ने देशवासियों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। देश में एक नई मुसीबत देखने को मिल रही है। भारत में साउथ अफ्रीका कोविड वैरिएंट का पहला केस सामने आया है।
कर्नाटक में ये केस देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है।
10 मार्च तक भारत में यूके से लौटने वाले 64 लोग कोरोना वायरस पॉजीटिव पाए गए थे।
इतना ही नहीं इन 64 लोगों के 26 प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए, स्वास्थ्सृय विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
इस वायरस को साउथ अफ्रीका ने दिसंबर में डिस्कवर किया था।
इससे पहले ब्रिटेन के नए वैरिएंट को लेकर भी लोगों की चिंताएँ काफी बढ़ चुकी हैं, कर्नाटक में कोरोना के 7,465 एक्टिव मामले हैं और यहां अब तक 12,379 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं।