रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा में गुरुवार को एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम सूरज लोहार (36) है।
सूरज की हत्या छोटे भाई सुनील लोहार ने हथौड़ी से मारकर की है।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पूछताछ की जा रही है। शराब के नशे में दोनों ने मारपीट की है। इसी दौरान बड़े भाई की छोटे भाई ने हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी है।