रांची: सड़क के अभाव में नवजात व महिला की मौत के बाद चर्चा में आए तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत लोकाय ग्राम पंचायत के बरदौनी गांव के लक्ष्मीबथान टोला गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बरदौनी से वाया लक्ष्मीबथान टोला-भण्डेश्वर बाबा होते हुए तारा बाबा तक आठ किलोमीटर सड़क की आवश्यकता है। साथ ही इस गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र की आवश्यकता है।
लक्ष्मीबथान टोले में 32 परिवार रहते हैं और सभी आदिवासी व दलित हैं जिनकी जनसंख्या लगभग 100 है।
पेयजल को लेकर भी यहां समस्या है, जिसका निवारण अत्यंत आवश्यक है।
सरकार इस मुद्दे पर यथाशीघ्र एक्शन ले। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी दलित परिवार के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए, ताकि वे 108 डायल कर एम्बुलेंस की व्यवस्था का उपयोग कर सके।
उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में आज भी लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाए यह दुर्भाग्य है।
सरकार की भी ज़िम्मेदारी बनती है की गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखे।
मालूम हो कि पिछले दिनों एक गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान महिला व नवजात बच्चे की मौत हो गयी थी।
महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होते ही परिजन सड़क नहीं होने के कारण वाहन की जगह खाट पर लादकर महिला को अस्पताल ले गए थे।
घटना के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक जताया व ढाढस बंधाया।