रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की कंबाइंड सिविल सेवा 2021 का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है।
अभ्यर्थियों द्वारा दायर उम्र की छूट मांगने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की गई है।
उम्र सीमा में छूट दिए जाने को लेकर मुकेश कुमार एवं अमित कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
उनकी ओर से जेपीएससी परीक्षा की उम्र की कट ऑफ डेट एक अगस्त 2016 को घटाकर एक अगस्त 2011 करने की मांग की गयी है।
उल्लेखनीय है कि सातवीं-दसवीं सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा 2011 के बजाय 2016 करने के फैसले का कई छात्र विरोध कर रहे हैं।
छात्रों का कहना कि अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2011 करने की जगह एक अगस्त 2016 करने से झारखंड की हजारों छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे।