नड्डा के घर असम कोर कमेटी की मीटिंग खत्म होने के बाद बंगाल पर हो रहा मंथन

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर शनिवार को असम कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इस दौरान असम में सौ से ज्यादा सींटें जीतने की रणनीति बनी।

असम की बैठक खत्म होन के बाद इस समय पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की बैठक चल रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। पहली मीटिंग असम कोर कमेटी की हुई।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल, असम चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। इस बैठक में असम में सौ से ज्यादा सीटें जीतने पर मंथन हुआ।

दिन में 11 बजे से शुरू हुई असम की बैठक के दोपहर 1 बजे तक चलने के बाद पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा प्रमुख रूप से मौजूद हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बैठक में तीसरे और चौथे चरण की सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर विचार हो रहा है।

कोर कमेटी की मीटिंग के बाद आज सायं छह बजे से बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी की चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी।

Share This Article