गिरिडीह: दो नाबालिग सगी बहनों के अपने-अपने प्रेमी संग घर से एक साथ भागने और एक सप्ताह के भीतर सोशल मीडिया में शादी का विडियो डालकर पुलिस ही नहीं समाज को भी अचंभित करने का एक मामला सामने आया है।
मामले में दोनों सगी बहनों के पिता ने अपनी बेटियों के अपहरण के आरोप में दो युवकों के खिलाफ अपहरण की एफआईआर निमियाघाट थाने में दर्ज कराया है।
लेकिन, पुलिस उन्हें खोज कर घर ला पाती इससे पहले ही दोनों प्रेमी युगलों ने मंदिर में शादी करके उसकी विडियो सोशल मीडिया में डालकर पुलिस को भी सकते में डाल दिया है।
घटना गिरिडीह जिले के डुमरी के निमियाघाट थानाक्षेत्र की है। हालांकि, थाना प्रभारी ने कहा है कि प्रेमी युगल को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है मामला
बताया जाता है कि ईसरी बाजार स्थित अपने घर से 4 मार्च की रात दो सगी बहनें अचानक गायब हो गईं।
लड़की के पिता ने 5 मार्च को थाना में आवेदन देकर रांगामाटी के अजय राणा और ईसरी के मिथुन पंडित पर अपनी दोनों बेटियों के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के घरवालों पर जब दबाव बनाया तो घरवालों ने लड़कियों के साथ दोनों युवकों को पुलिस के समक्ष हाजिर करने का आश्वासन दिया।
पुलिस को बताया कि फिलहाल दोनों हैदराबाद में हैं और वे लौट रहे हैं। पुलिस तीन दिनों तक उनका इंतजार करती रही परंतु दोनों प्रेमी युगल नहीं लौटे।
अब पुलिस आगे की रणनीति बनाने में लगी हुई थी तभी दोनों प्रेमी युगलों ने एक साथ फेसबुक में अपनी शादी का वीडियो डालकर पुलिस को अचंभित कर दिया।
वीडियो में दोनों प्रेमी युगल एक साथ एक मंदिर में शादी करते नजर आ रहे हैं और लिखा है कि प्यार किया तो शादी भी की।