रांची: Mob lynching Ranchi राजधानी के अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कथित रूप से एक युवक को चोर बताकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव किया और कई जगह सड़क पर जाम भी लगा दिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस इलाके में डेरा जमाए हुए है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बीते एक हफ्ते के भीतर मॉब लिंचिंग की यह दूसरी घटना है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मुबारक खान (26) के रूप में हुई है। वह महेशपुर निवासी और पेशे से ड्राइवर था।
बताया गया है कि टायर चोरी के आरोप में मुबारक खान को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मुबारक के परिजन और बड़ी संख्या में लोग थाना और उसके घर के आसपास जुट गए। आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई जगह सड़क पर जाम भी लगा दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
इस मामले में मृतक के भाई तबारक खान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि भीड़ में शामिल लोगों ने मिलकर उसके भाई को मार डाला।
वारदात में शामिल साहेब महतो ने चार दिन पहले मुबारक खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इसके बाद एकमत होकर और साजिश रचकर सिरका गांव के एक बिजली के खंभे में बांधकर मॉब लिंचिंग केी घटना को अंजाम दिया गया।
परिजन के बयान पर साहेब महतो उर्फ गुल्लू, दुर्गा महतो, राजू मुंडा, दुर्गा मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, बलराम महतो, कारूलाल महतो, सखीचंद महतो, कामलाल महतो उर्फ बच्चा, पोखर महतो, जलेश्वर महतो, दिलीप महतो, राजू महतो, चुन्नू लाल ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, संजय महतो, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो, झब्बू लाल महतो, प्रणव महतो और रघुनाथ मुंडा सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरे इलाके में कैंप किए हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात मुबारक अनगड़ा पहुंचा था, जहां कुछ लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि आरोपितों को चिन्हित कर लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 08 मार्च को रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसएसपी ने कोतवाली थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।