मेदिनीनगर: ज़िले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है।
एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए तस्करों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी के निर्देशानुसार छतरपुर डीएसपी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में छतरपुर पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर रात एनएच-98 से 50 गाय और 25 भैंस-काड़ा के साथ एक पांच लोगों को पकड़ा है।
इस संबंध में डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने बताय की इस वर्ष छतरपुर पुलिस ने एक हजार से अधिक पशुओं को पकड़ा है, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।