रांची: रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त सचिव जावेद अख्तर के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि हाल में राज्य सरकार के अधिसूचना के बाद वाहनों में अन्य विषयों के साथ प्रेस लिखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे फील्ड में कार्य करने वालें पत्रकारों के समक्ष परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। ज्ञापन में कहा गया कि रिपोर्टिंग के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों या आयोजनकर्ताओं द्वारा हिंसक झड़प जैसी घटना हो जाती है।
ऐसी स्थिति में प्रेस लिखे वाहन होने से अप्रिय घटना से पत्रकार बच जाते हैं। इसी तरह सुदूर या अन्य स्थानों पर रिपोर्टिंग के दौरान प्रेस लिखे वाहन होने से स्थानीय लोगों का सहयोग मिल जाता है।
अन्यथा स्थानीय लोग सहयोग करने से कतराते हैं। इसके अलावा भी कई समस्याओं का सामना पत्रकारों को करना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए इस मामले में विचार कर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव जावेद अख्तर के साथ मैनेजिंग कमिटी के सदस्य गिरजा शंकर ओझा, अमित दास के साथ पत्रकार विनय कुमार मुर्मू एवं संजय सुमन सहित अन्य शामिल थे।